देहरादून
राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, उत्तराखण्ड प्रदेश की पूर्व निर्धारित बैठक 32-राजपुर रोड, देहरादून, निकट दिलाराम चौक स्थित जलकल कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमें मांगपत्र पर चर्चा उपरान्त पदाधिकारियों द्वारा शासन से वार्ता न होने पर रोष व्यक्त किया गया तथा अपेक्षा की गयी कि शीघ्र ही एक नोटिस मांग पत्र के सम्बन्ध में शासन को प्रेषित किया जायेगा। बैठक में महामंत्री ललित शर्मा जी तथा कार्यकारी अध्यक्ष रमेशचन्द नेगी द्वारा अपना त्यागपत्र प्रस्तुत किया गया, जिसे अध्यक्ष द्वारा स्वीकार करते हुये सर्वसम्मति से राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री हेतु नंदलाल जोशी को मनोनीत किया गया है। नंदलाल जोशी द्वारा अपने सम्बोधन में पूर्ण निष्ठा एवं लगन से कर्मचारी हितों में कार्य करने का आश्वासन दिया गया। सूर्य प्रकाश राणाकोटी, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा समस्त पदाधिकारियों तथा सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वह कर्मचारी हित में राज्य निगम कर्मचारी महासंघ की सफलता हेतु निरन्तर कर्मचारियों को महासंघ में जुड़ने हेतु प्रेरित करेंगे। बैठक में गजेन्द्र कपिल, रमेश नेगी, अजयकान्त शर्मा, रविनन्दन, गुरमीत सिंह, नाम बहादुर, सतेन्द्र कुमार विनोद कुमार वर्मा, प्रेम सिंह चौहान, दाताराम रयाल, डी०डी० बलोनी, फतेह सिंह नेगी, अशोक शर्मा, दलीप रावत, विपिन उनियाल, जैनुल अंसारी, भूपेन्द्र सिंह चौहान, बालेश, राजीव खुल्ये, हरि सिंह, विनीत शर्मा, ललित, आदेश कुमार, सुधीर कुमार, पी०पी० बहुगुणा, देवेन्द्र शर्मा, नरेश कुमार, विरेन्द्र सिंह सजवाण, विक्रम सिंह रावत, दिनेश कुमार, घनश्याम रवि, श्रीमती आशा विष्ट, श्रीमती प्रियंका प्रकाश, श्रीमती कंचन कौशिक, श्रीमती अमिता नेगी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे एवं सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी ने एफआरआई मे आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर एवं शंखनाद के साथ किया शुभारम्भ
गौरव का पल-उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त