देहरादून
दीपावली के पावन अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के देहरादून स्थित शासकीय आवास पर गोर्खाली समाज के रंगकर्मी बच्चों ने भाईलों उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मंत्री ने रंगकर्मियों को दीवाली की बधाई दी और मिष्ठान भी वितरित किया।
विदित हो कि भाईलो पर्व आमतौर पर लक्ष्मी पूजा की रात को महिलाओं एवं लड़कियों द्वारा किया जाता है जबकि देउसी अगली रात को लड़ों एवं पुरुषों द्वारा किया जाता है। हॉलाकि पिछले वर्षो के दौरान इसे महिला एवं पुरुषों द्वारा सामूहिक रुप से मनाया जाता है। इन्हें क्रमशः भैलिनी एवं देउसी कहा जाता है। कार्यक्रम के अंत में भोजन एवं मिष्ठान परोसा जाता है और गायकों को पैसै दिये जाते हैं। इस बदले भैईलो टीम सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य का आर्शीवाद देती हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री की पत्नी निर्मला जोशी, भैलो खेलने वाले बच्चों में मोनिका, अनिशा, आस्था, मुस्कान, अक्षत, करन, लोब्सन, शशांक, यश, ध्रुव, युवी, वंश एवं काव्या उपस्थित रहे।
More Stories
दून पुलिस ने अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर जाना उनका हाल, बुजुर्गों ने एसएसपी दून द्वारा की गई पहल की करी सराहना, कहा हमारे अपने हमें भूले, दून पुलिस ने पूछा हाल चाल
दीपावली के मौके पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, मां बेटे की मौके पर ही मौत
मुख्यमंत्री धामी ने दीपावली पर्व के अवसर पर अपने परिवार के साथ दीप प्रज्ज्वलित किए और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की