ऋषिकेश
दिनांक 11/10/24 को शिकायकर्ता द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर अवगत कराया की उनकी पत्नी की 10-15 दिन पूर्व जिम में एक लडके से मुलाकात हुई थी, जिसने अपना नाम शुभम बताया तथा उक्त लडका उनकी पत्नी के साथ शुभम नाम से चैटिंग कर रहा था, उनकी पत्नी द्वारा फोन पर बात करने से मना किया तो उसके द्वारा उनकी पत्नी के साथ छेडछाड व मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने धमकी दी गयी। दिनाँक 11/10/24 को उक्त युवक द्वारा उंनके साथ भी मारपीट गाली-गलौच व धमकी दी गई। लड़के के बारे में जानकारी करने पर उसका नाम शोएब खान उर्फ शोएब अहमद उर्फ शुभम होना ज्ञात हुआ। तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0- 539/2024 धारा 74/115(2)/351(3)/352 BNS बनाम शोएब अहमद उर्फ शोएब खान उर्फ शुभम पंजीकृत किया गया। अभियोग की जाँच म0उ0नि0 आरती कलूडा के सुपुर्द की गयी।
म0उ0नि0 द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गयी तथा बाद पूछताछ अभियुक्त शोएब खान उर्फ शोएब अहमद उर्फ शुभम पुत्र लईक अहमद नि0 777 आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र- 24 वर्ष को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- शोएब खान उर्फ शोएब अहमद उर्फ शुभम पुत्र लईक अहमद नि0 777 आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून, उम्र- 24 वर्ष
More Stories
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार, 110 ‘यात्रा आउटलेट्स’ के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक 91.75 लाख की हुई बिक्री