एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने में ड्रोन से भी मदद ली जा रही है, जहां एक ओर ड्रोन के माध्यम से यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने मे सहायता मिल रही है, वहीं दूसरी ओर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही है।
ड्रोन के माध्यम से दून पुलिस द्वारा तिराहा/चौराहे पर स्टॉप लाईन / जेब्रा क्रासिंग पर निरन्तर निगरानी रखते हुए उनका उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है, पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अब तक स्टॉप लाईन / जेब्रा क्रासिंग लाईन का उल्लंघन करने वाले 2525 वाहन चालकों के विरुद्ध ड्रोन के माध्यम से चालानी कार्यवाही की गयी है।
इसके अतिरिक्त ड्रोन के माध्यम से ही बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है, कतिपय वाहन चालक पुलिस की नजर से बचते हुए गलियों से कट मारकर बिना हेलमेट शहर के अन्दर प्रवेश कर रहे है, जिन पर ड्रोन से कडी निगरानी रखी जा रही है, वर्ष 2024 में अब तक पुलिस द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वाले 864 वाहन चालकों के विरुद्ध ड्रोन क माध्यम से चालानी कार्यवाही की गयी है, इसके अतिरिक्त यातायात नियमो के उल्लंघन के अन्य मामलों में 2125 वाहन चालकों के चालान किये गये हैं।
ड्रोन के माध्यम से दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है, अतः दून पुलिस आमजन से अनुरोध / अपील करती है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा चालान के लिए तैयार रहे, क्योंकि ड्रोन की पैनी नजर हर समय आपके ऊपर है।
More Stories
डीएम के एक्शन से आया भूचाल; लापरवाह कार्मिकों में मची खलबली; मुकदमा; निलम्बन; पदच्युत का भय,. सालों से बुजुर्ग की फ़ाइल को दबाए बैठे सदर राजस्व कानूनगो निलम्बित
मुख्य सचिव ने ली प्रदेश के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक, मंडलायुक्त होंगे नोडल अधिकारी: मुख्य सचिव
2019 से खटीमा में संचालित केंद्रीय विद्यालय को मिला अपना भवन, मुख्यमंत्री ने खटीमा में 26.23 करोड़ से निर्मित केंद्रीय विद्यालय का किया लोकार्पण