देहरादून : सचिव मुख्यमंत्री/आयुक्त गढवाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति उत्तराखण्ड की 11 बिन्दुओं के मांगपत्र के सम्बन्ध में ठेकेदार कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक संकारात्मक रही।
सचिव मुख्यमंत्री ने ठेकेदारों की अधिकतर मांग यथाशीघ्र निस्तारण की बात कही। साथ ही सभी बिन्दुओं पर सकारात्कम रूख अपनाते हुए चरणबद्ध निस्तारण करने पर सहमति बनी। ठेकेदारों के 11 बिन्दुओं में कुछ शासन स्तर, मुख्यालय स्तर कें है जिन पर शासन एवं मुख्यालय स्तर से जल्द ही समाधान किया जाएगा तथा नीतिगत मांगों पर चरणबद्व ढंग से निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने का आवश्वासन दिया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, अधि.अभियन्ता जितेंद्र त्रिपाठी सहित ठेकेदार कल्याण समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार
धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा सरकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्मिंकों की मांगों को लेकर गंभीर, हर न्यायोचित मांग का होगा समाधान