देहरादून के रेलवे स्टेशन पर देर रात जमकर हुआ बवाल, दूसरे समुदाय की किशोरी से मिलने पहुंचे युवक को लोगों ने जमकर पीटा, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कसेगा कानून का शिकंजा: एसएसपी

देहरादून

देहरादून के रेलवे स्टेशन पर देर रात जमकर बवाल हो गया…दअरसल दूसरे समुदाय की किशोरी से मिलने पहुंचे युवक को लोगों ने जमकर पीट दिया। इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। इस घटना में पुलिस की गाड़ी समेत कुछ निजी वाहन क्षतिग्रस्त हुए। कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं। वहीं एसएसपी अजय सिंह समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।एसएसपी अजय सिंहने बताया कि एक युवक दातागंज जिला बदायूं और दातागंज बदायूं की ही 16 वर्षीय युवती रेलवे स्टेशन देहरादून पर घूम रहे थे, इस दौरान आरपीएफ को संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों को आरपीएफ कार्यालय में बैठाया गया और लड़की के घर वालों से संपर्क करने पर पता चला की लड़की अपने घर से एक दिन पूर्व बिना बताए देहरादून आई है, जिसकी गुमशुदगी बदायूं थाने में दर्ज है। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि किसी अज्ञात के द्वारा समुदाय विशेष की सूचना कुछ अराजकतत्वों को दी गई। जिसके बाद पथराव शुरू हो गया फिल्हाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

About Author

You may have missed