
देहरादून
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर कैंट विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 35 श्रीदेवसुमन नगर में भारतीय जनता पार्टी कैंट विधानसभा मंडल मीडिया प्रभारी विकास बेनवाल ने आयुष्मान कार्ड कैम्प लगवाया जहां लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड बनवाये और पीएम मोदी समेत कैम्प के अयोजकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने लोगों को पीएम मोदी के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी साथ ही मोदी  द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए मोदी की यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिससे 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज आम जनता के लिए संजिवनी का काम कर रहा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान समेत मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, महामंत्री शेखर नौटियाल, विजय गुप्ता, मुक्ता वर्मा,रीता विशाल बीना उनियाल, शक्ति केंद्र संयोजक अनिल कुमार आनंद, धीरज ग्रोवर, सुदर्शना बिष्ट,राखी यादव,अजय सिंह, दिवाकर नैथानी, नौशाद अहमद , संतोष कोठियाल,एस,सी, शर्मा,हितेश सिंह, एसपी सिंह, रोहित डोरा, अतुल बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
दून पुलिस का हाथ थाम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश देने निकले हज़ारों कदम, “लौह पुरुष” श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एसएसपी देहरादून की उपस्थिति में “रन फोर यूनिटी” दौड़ का किया गया आयोजन
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख एकता परेड में उत्तराखंड की झांकी में राज्य के विभिन्न रूप-रंगों की छटा बिखरी
मुख्यमंत्री ने किया ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ मेगा लकी ड्रॉ के साथ राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ, नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार