देहरादून
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बुधवार को प्राधिकरण सभागार में सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कुछ शिकायतकर्ताओं को स्वयं फोन किया गया एवं प्राधिकरण सम्बंधित शिकायत को लेकर फीडबैक लिया गया। लोगों द्वारा उनकी समस्या के समाधान पर संतुष्टि प्रकट की गई।
उपाध्यक्ष ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता पर लिया जाना है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत के समाधान के साथ ही हमें आमजन की संतुष्टि पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि शिकायतकर्ता से एक बार उसकी समस्या के संबंध में दूरभाष पर अवश्य वार्ता कर ली जाए और उनकी समस्या को लेकर की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया जाए।
More Stories
“उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस” के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड समारोह का आयोजन, भव्य परेड के शानदार आयोजन पर एसएसपी अजय सिंह व उनकी समस्त टीम को डीजीपी ने 1 लाख के पुरस्कार व तीन दिवस के पारितोषिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने की कई अहम घोषणाएं, वर्ष 2030 तक 50 से अधिक आबादी वाले गांवों में पहुंचेगी सड़क–सीएम