देहरादून
आज दिनांक 08/09/24 को समय प्रात करीब 7:00 बजे निजाम खान पूर्व प्रधान ग्राम परवल द्वारा सूचना दी गई की झाझरा क्षेत्रान्तर्गत परवल रोड पर एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रेमनगर से पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर देखा तो मौके पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था, जिसके सिर पर चोटे आयी है, प्रथम दृष्ट्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सर per चोट पहुंचाकर उसकी हत्या करना प्रतीत हो रहा था, जिस पर उच्चाधिकारी गणों को सूचित कर मौके पर फोरेंसिक टीम तथा डॉग squad को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए तथा मृतक की शिनाख्त हेतु आस पास के लोगो से पूछताछ कर सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए मृतक के फोटोग्राफ शेयर किए गए।
सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित मृतक की फ़ोटो से उसकी शिनाख्त उसके रिश्तेदारों द्वारा शंकर शर्मा पुत्र माधव शर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी सेक्टर 12 आवास विकास राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। मृतक शंकर शर्मा का शराब पीने का आदी होना व काफी समय से देहरादून में तेलपुर में रहकर मजदूरी का काम करना ज्ञात हुआ है। मृतक की हत्या के संबंध में उसके मौसेरे भाई अमित छेत्री पुत्र शिवम छेत्री निवासी चक्की तोला निरंजनपुर मंडी थाना पटेल नगर देहरादून द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेम नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 180/24 धारा 103 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। अभियोग के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ