देहरादून
दिनांक 05-09-2024 को एसएसपी देहरादून को दर्शन लाल चौक के पास कुछ महिलाओ द्वारा आने जाने वाले लोगो को अश्लील इशारे कर अपने पास बुलाने का प्रयास करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल कोतवाली नगर तथा ए0एच0टी0यू0 की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल मौके पर भेजा गया, मौके पर दर्शनलाल चौक के पास कुछ महिलाये व युवतिया झुंड बना कर खड़ी थी, जो आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर अपने पास बुला रही थी, पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके से 8 महिलाओं/युवतियो को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरूद्व कोतवाली नगर पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार महिलाओं का नाम पता*
1- कविता पत्नी पंकज, हाल निवासी बिंदाल बस्ती, देहरादून, उम्र 34 वर्ष,
2- अमृता पत्नी वीणेश, निवासी उपरोक्त, उम्र – 26 वर्ष,
3- रेनू पत्नी विनोद, निवासी उपरोक्त, उम्र- 30 वर्ष
4- शिवानी पुत्री रमेश, निवासी उपरोक्त, उम्र – 30 वर्ष,
5- काजल देवी पत्नी शत्रुघन, निवासी गली न0 5, लाल पुल, पटेलनगर, उम्र- 35 वर्ष
6- रुकसार खान पत्नी फरमान, निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष
7- वैशाली वर्मा पत्नी हिमांशु वर्मा निवासी लुनिया मोहल्ला, मच्छी बाजार, कोतवाली नगर, उम्र – 24 वर्ष
8- शहज़ादी पत्नी अर्श अली निवासी ब्राह्मणवाला, देहरादून, उम्र 26 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- उ०नि० नीमा कोतवाली नगर
2- का० विनोद राणा
3- म०का० महेंद्र
4- म०का० दीक्षा
5- म०का० कोमल
*ए0एच0टी0यू0 टीम :-*
1- उ०नि० कल्पना पांडे
2- का० नरेंद्र
3- म०का० अनिता
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार