नाबालिक बालिका को भाग ले जाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

देहरादून

दिनांक 22.08.24 को शिकायतकर्ता निवासी, रानीपोखरी द्वारा थाना रानीपोखरी में प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 20.8.2024 को उनकी नाबालिक पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है, प्राप्त लिखित प्रा0पत्र पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 47/24 धारा- 137(2) BNS पंजीकृत किया गया।

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष रानीपोखरी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा नाबालिक की बरामदगी हेतु स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन करते हुए सर्विलांस टीम की मदद से सीडीआर व लोकेशन के आधार पर गुमशुदा के संबंध में सुरागरसी-पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 24.04.24 को नेपाली तिराहा के पास से अभियुक्त अभिषेक मनवाल पुत्र संजय मनवाल को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया । अभियुक्त को न्या0 पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

*नाम/पता अभियुक्त*
अभिषेक मनवाल पुत्र संजय मनवाल, निवासी भर्तु चौक के पास बालावाला थाना रायपुर जनपद देहरादून, उम्र 23 वर्ष

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 रघुबीर कप्रवाण
2- म0 उप0 निरी0 ज्योति
3- म0हे0का0 रचना डोभाल
4- का0 करमजीत

About Author

You may have missed