टीम वारियर्स उत्तराखंड नेक्स्ट एवोल्यूशन ऑफ वर्ल्ड व जन लोक सेवा समिति ने किया मिलकर वृक्षारोपण

देहरादून

आज 11 अगस्त को हर्रावाला स्थित सिद्धपीठ श्री लक्ष्मण सिध्द मंदिर में टीम वारियर्स न्यू संस्था व जन लोक सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखने योग्य था।कार्यक्रम में 150 से अधिक पेड़ लगाए गए साथ ही स्वच्छता अभियान भी चलाया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा सौरभ थपलियाल भी मौजूद रहे । पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल ने बताया कि देवभूमि में इस वर्ष रेकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के कारण लोगों में पेड़ लगाने का उत्साह बढ़ रहा है ऐसे में वृक्षारोपण पूरे जिले में देखने को मिल रहा है और वृक्षारोपण के फायदे भी बताए साथ ही लगाए गए पेड़ों को बचाने की भी बात रखी । टीम वारियर्स उत्तराखंड के संस्थापक व अध्यक्ष शिवम बहुगुणा ने बात करते हुए बताया कि टीम वारियर्स हर वर्ष वृक्षारोपण करती है और आगे भी कई सारे कार्यक्रम वृक्षारोपण के इर्दगिर्द ही हैं और साथ ही शिवम बहुगुणा ने यह भी बताया कि हम सभी मिलकर आगे आने वाले समय में कई मुहिम भी चलाने का प्रयास करेंगे जो समाज के लिए प्रेरणा की श्रोत बनेंगी और जनता से अपील करते हुए कहा कि बरसात के कारण अपने आसपास जलभराव न होने दें जिससे डेंगू व मलेरिया के बढ़ने का खतरा बना रहता है पिछले वर्ष भी डेगूं महामारी के रूप में फैला था उस वक़्त टीम वारियर्स द्वारा क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई व जिले में डेंगू पीड़तों के लिए प्लेटलेट्स भी दान करवाये , शिवम बहुगुणा ने बताया टीम वारियर्स की पांचवी वर्षगाँठ भी आने वाली है जिसके लिए उन्होंने समाजिक कार्यों को बढ़ावा देने की भी बात करी । कार्यक्रम में मौजूद न्यू संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष हरप्रीत सिंह ने बताया कि आज कार्यक्रम के पहले मंदिर का प्रारङ्ग की सफाई भी की गई जिससे स्वच्छता का संदेश समाज तक जा सकें साथ ही स्वच्छता के विशेष लाभ भी सामने रखे साथ ही हरप्रीत सिंह ने आम जनता से पेड़ लगाने की मांग करी और एक पेड़ अपने भविष्य के नाम का संदेश भी दिया साथ ही सरकार से स्वच्छता अभियान बढ़ाने की भी अपील करी जिससे आम जनमानस की स्वास्थ्य की चिंता की जाएं साथ ही हरप्रीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट श्री प्रत्युष सिहँ जी का आने का बहुत मन था किसी कारण वश वे आज नही आ सके तो उन्होंने वीडियो कॉल पर ही सभी टीम के सदस्य को सफल कार्यक्रम की बधाई भी दी । इस मौके में नमो एप प्रदेश सहयोजक अनूप कुमार लक्ष्य खंडूरी , संदीप सिंह ( सन्नी प्रधान जी ) , कारण , प्रसिद्ध लोक गायक सूरज सिंह रावत ( सूरज त्राटक ), सक्षम , सौरभ रावत ( डकैत ) , अग्रीम कोहली , ध्रुव खंडूरी , सोहित रौथाण , सुभाष सिलोड़ी , राजकुमार सेमवाल , अक्षत अग्रवाल , निकेश बिष्ट , आकाश मनवाल , शुभम सेमवाल , अजय रमोला , सूरज नेगी , प्रभात बिष्ट , शरद रावत , अभय असवाल , सिद्धान्त भंडारी , शुभम गुसाईं , विशेष सहगल , प्रियांशु कश्यप , रेखा भट्ट मैथानी , काजल , प्रशांत पाल , राहुल , आशुतोष , पिंकी चौहान , दीक्षा भंडारी , स्वाति जुयाल , राज राणा , राहुल खत्री , सौरभ , कुणाल , कांता , दीपक थपलियाल , दीपिका भट्ट , अंकित भट्ट , ज्योति इष्टवाल , समीर कोठारी , आदि मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed