भूमि विवाद में खूनी संघर्ष,खूब चले लाठी डंडे एक की मौत, CCTV में कैद हुई पूरी घटना, पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रमणि इलाके की है घटना

देहरादून

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के चंद्रमणि इलाके में भूमि विवाद में खूनी संघर्ष हो गया जहां खूब चले लाठी डंडे चले जिस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी। बता दे कि पिछले कई महीनों से दो पक्षों के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था।।आज  टिन शेड लगाने पहुंचे दूसरे पक्ष के साथ हुए विवाद में मारपीट शुरू हो गयी जिसकी तस्वीर CCTV में कैद हो गयी। दूसरा पक्ष कई महिलाओं के साथ मौके पर पहुंचा था। कब्जा हटाने के लिए खुद महिलाएं दीवार तोड़ती नजर आयी।।देखते ही देखते दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष का कब्जा हटाकर अपनी टिन शेड लगा दिया वही इस धक्का मुक्की और मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी फिलहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

आज द्वारकापुरी चंद्रबनी कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र में दो पक्षों का भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष राधा थापा पत्नी वीर बहादुर थापा तथा दूसरा पक्ष अंशुल चौधरी पुत्र इकबाल सिंह उक्त भूमि को अपना बताकर भूमि की रजिस्ट्री व कब्जा होने का दावा कर रहे थे। मौके पर अंशुल चौधरी के पक्ष द्वारा अपने परिवार के साथ आज सुबह उक्त प्लाट में टीन सेड लगाने का प्रयास किया गया, जिस पर प्रथम पक्ष द्वारा आपत्ति जताते हुए उसे रोकने का प्रयास किया, जिससे मौके पर दोनों पक्षों के मध्य विवाद बढ़ गया।

उक्त विवाद की सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली पटेलनगर को प्राप्त हुई, जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर दोनों पक्षों को समझाया गया तथा मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा घटना के सम्बन्ध में अपनी तहरीर थाने में देने की हिदायत दी गयी।

मौके पर विवाद के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि द्वितीय पक्ष अंशुल चौधरी की माता श्रीमती शिमला देवी द्वारा एसआईटी भूमि को उनके द्वारा आरकेडिया ग्रान्ट में क्रय किये गये भू खण्ड में प्रथम पक्ष राधा थापा द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें जांच के उपरान्त एसआईटी भूमि द्वारा शिमला देवी के पक्ष को सही पाते हुए राधा थापा द्वारा गलत खसरे पर अवैध रूप से काबिज होने की रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी थी, आज दिनांक: 23-07-24 को दोनो पक्षों के मध्य उक्त भूखण्ड पर कब्जे को लेकर विवाद व मारपीट की घटना हुयी।

घटना के बाद प्रथम पक्ष राधा थापा के पति वीर बहादुर थापा उम्र 54 वर्ष पुत्र स्व० जंग बहादुर थापा की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिन्हें उनके परिजन उपचार हेतु वेलमेड अस्पताल ले गये, जहाँ दौराने उपचार वीर बहादुर थापा की मृत्यु हो गई। वेलमेड अस्पताल द्वारा मृतक का डेथ मेमो पुलिस को दिया गया, जिसमें दौराने उपचार रवि थापा की मृत्यू अचानक कार्डियल अरेस्ट के कारण होना अकिंत किया गया है। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया। चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम के दौरान cause of death “uncertain” बताते हुए मृतक का बिसरा संरक्षित किया गया।

About Author

You may have missed