देहरादून
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही बुधवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इस दौरान उन्होने विशेषकर पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
आज सुबह से ही राजधानी देहरादून में भी छाए काले बादल।
रिमझिम बरसात जारी,बरसात के अलर्ट पर पुलिस प्रशासन सतर्क। सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश, SDRF की टीमें भी बनाए हुए है नजर, कही भी जलभराव अत्यधिक बरसात से होने वाली घटनाओं पर क्विक रिसपॉन्स को तैयार।।
More Stories
एसएसपी ने जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ की समीक्षा गोष्ठी, अपराधों की समीक्षा कर लम्बित घटनाओं के अनावरण के दिये निर्देश
चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता -सीएम धामी
सिंहनीवाला क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से एसएसपी ने अस्पताल जाकर की मुलाकात,जाना हाल