देहरादून
नगर आयुक्त गौरव कुमार नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण करने पहुंच गए। मौके पर पहुंच कर उन्होंने नगर निगम के अधिशासी अभियंता जयप्रकाश रतूड़ी एवं सहायक अभियंताओ को भी तलब किया।
सबसे पहले नगर आयुक्त अजबपुर कला में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम के निरीक्षण में पहुंचे जहां पर उन्होंने बन रहे *तालाब के अपूर्ण कार्य* पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता से रोष प्रकट किया तथा कार्य कर रही संस्था को कार्य में हो रही देरी पर सोमवार को कारण बताने हेतु कार्यालय में तलब किया उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया की गुणवत्ता परक कार्य समय पर पूर्ण कराया जाए।
इसके पश्चात नगर आयुक्त वार्ड नंबर 28 में पहुंचे जहां पर उन्होंने नगर निगम द्वारा करायें जाने वाले निर्माण कार्यों की आवश्यकता एवं उपयोगिता का स्थलीय निरीक्षण किया तथा आमजन से भी भविष्य में होने वाले कार्य की आवश्यकता पर संवाद स्थापित किया इसके पश्चात नगर आयुक्त वार्ड नंबर 23 मैं पहुंचे तथा यहां भी उन्होंने नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की आवश्यकता का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्य की गुणवत्ता एवं उपयोगिता को बरकरार रखते हुए समय पर कार्य पूर्ण करें
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात