देहरादून
आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण भारत में लागू किये गये 03 नये कानून भारतीय न्याय सहिंता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियिम के परिपेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त अधीनस्थो को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में होने वाले अपराधो पर सजगता के साथे नये कानून के तहत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गईः-
*1- थाना राजपुर-*
वादी राजेश कुमार, निवासी राजपुर देहरादून के पुत्र सौरभ के वाहन को अज्ञात वाहन चालक द्वारा टक्कर मारकर घायल किये जाने पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0-155/2024, धारा 125,281,324(4) भारतीय न्याय सहिंता(BNS) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*2- थाना क्लेमेनटाउन-*
शांति भंग करने पर 01 व्यक्ति को अंतर्गत धारा 170 BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता)मे किया गिरफ्तार
*3- थाना पटेलनगर-*
शांति भंग करने पर 04 व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 170 BNSS(भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) मे किया गिरफ्तार
*4- थाना सहसपुर-*
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत 02 प्रकरणो में लडाई-झगडा करने वाले 10 व्यक्तियो पर अन्तर्गत धारा 126/135 BNSS(भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत कार्यवाही करते हुए पांबद किये जाने हेतु रिपोर्ट सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गई।
*5- थाना बसंत विहार-*
थाना बसंत विहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक प्रकरण में 02 व्यक्तियो पर अन्तर्गत धारा 126/135 BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत कार्यवाही करते हुए पांबद किये जाने हेतु रिपोर्ट सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गई।
More Stories
4 साल की नाबालिक बच्ची के अपहरण की घटना का 24 घंटे में दून पुलिस ने किया खुलासा, बच्ची को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
“उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस” के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में भव्य परेड समारोह का आयोजन, भव्य परेड के शानदार आयोजन पर एसएसपी अजय सिंह व उनकी समस्त टीम को डीजीपी ने 1 लाख के पुरस्कार व तीन दिवस के पारितोषिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कचहरी देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि