देहरादून
आज दिनांक 01-05-2024 को थाना राजपुर में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 119/ धारा 306, 385/420/120b भादवि में अभियुक्तगण के विरूद्व धारा 385/420/120b भा0द0वि में न्यायिक रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया गया। मा0 न्यायालय एसीजेएम, तृतीय द्वारा सुनवाई के उपरान्त अभियुक्तगण अमित गुप्ता व अजय गुप्ता का धारा 385/420/120बी ipc में भी न्यायिक रिमाण्ड स्वीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना को भी मा0 न्यायालय एसीजेएम तृतीय द्वारा सुनवाई के उपरान्त खारिज किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने जनपद की बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, सीएम ने प्रभावितों से मिल कर सुनी समस्याएं, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन
धामी सरकार के सहयोग से कोट ब्लॉक में की जा रही लिलियम फूलों की खेती, प्रति वर्ष 10 लाख आय का लक्ष्य रखा गया है निर्धारित
सचिवालय में स्कूटी के अंदर सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप