ऋषिकेश
विगत 11 मई 2024 को सोनभद्र उत्तर प्रदेश से चारधाम यात्रा पर आये 54 यात्रियों(40 महिलाए एवं 14 पुरुष ) को ऋषिकेश पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि चारधाम यात्रा हेतु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद हो गये है, जिस पर यात्रीगण काफी निराश हो गये थे, जिस पर दून पुलिस ने सोनभद्र से आये 54 यात्रियों की सहायता करते हुए उनके खाने-पीने व रहने आदि की व्यवस्था करतें हुए उनके आगे की यात्रा की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई,
इसी क्रम में दिनांक 23-05-2024 को ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों/वाहनो की चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र से आये यात्रियों के 03 सदस्यीय दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये, जिनमें तारिखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था। जिसके सम्बंध में दल के साथ आये यात्री प्रदीप बाबूराम ढवले मगड़म, निवासी वांबोरी, अहमदनगर महाराष्ट्र की तहरीर पर स्थानीय गया ट्रैवल एजेंट गिल के विरूद्व अभियोग पंजीकृत किया गया। यात्रीगण इस प्रकार हुई धोखाधडी से काफी निराश हो गये थे और आगे की यात्रा हेतु काफी परेशान थे, परन्तु दून पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियो की हर सम्भव मदद करते हुए उनकी आगे की यात्रा हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
यात्रियों के उपरोक्त दलो द्वारा यात्रा सकुशल पूर्ण करने के पश्चात पुलिस से मिली सहायता पर देहरादून पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए पुलिस से मिले सहयोगात्मक व्यवहार के लिये आभार व्यक्त कर धन्यवाद पत्र दिया गया।
More Stories
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत
शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह में बोले मंत्री गणेश जोशी, शिक्षक राष्ट्र के निर्माता, मंत्री जोशी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
देहरादून की धड़कन ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सौन्दर्यीकरण, जिला प्रशासन द्वारा देहरादून सिटी में स्थापित 13 आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, पुलिस थाना, चौकियों में एक साथ बजेंगे लांग रेंज इमरजेंसी सायरन, पैनिक की नहीं कोई बात