देहरादून
सिटी कंट्रोल के माध्यम से थाना रायपुर को सूचना मिली की चूना भट्टा कबाड़ी मार्केट में एक गोदाम में आग लग गई है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुँचे, तथा आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी डोईवाला तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून भी मौके पर पहुँचे। मौके पर इरशाद की दुकान दिलशाद ट्रेडर्स में रखे पुराने फ़र्नीचर में तथा दिलशाद के गोदाम जिसमे फोम, गद्दे व अन्य सामान रखा हुआ था, दोनो जगहों पर आग लगी होना पाया गया। मौके पर पहुँचे दमकल के वाहनों द्वारा कड़ी मेहनत के पश्चात दुकान व गोदाम में लगी आग में काबू पाया गया, आग से किसी प्रकार की जनहानि का होना नही पाया गया। प्रथम दृष्टिया आग शॉर्ट सर्किट से लगा होना प्रतीत हो रहा है। आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है, साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है।
*नाम पता दुकान/गोदाम मालिक*
1- इरशाद पुत्र सती उल्लाह निवासी कबाड़ी मार्केट, चूना भट्टा, थाना रायपुर, देहरादून।
2- दिलशाद पुत्र नफीस निवासी पंचपुरी mdda कॉलोनी, थाना रायपुर देहरादून।
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार