देहरादून
दिनांक 15/03/2024 को कोतवाली डोईवाला पर डोईवाला निवासी शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी 10 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है, उनकी पुत्री का सम्भव्तः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 87/24 धारा- 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
नाबालिक की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर अपहृता की बरामदगी हेतु उच्चस्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर नियुक्त किये गये, पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों से पुलिस टीम को नाबालिक अपहर्ता को बरेली निवासी एक युवक राम सिंह द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने की जानकारी मिली, जिस पर तत्काल एक टीम को बरेली उत्तर प्रदेश रवाना किया गया, टीम द्वारा दिनांक 02/04/2024 को ग्राम पहाड़पुर, थाना शेरगढ, जिला बरेली उ0प्र0 से अभियुक्त राम सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र श्री नन्हे सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर, थाना शेरगढ, जिला बरेली,उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 10 वर्षीय अपहृता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
राम सिंह उर्फ प्रिन्स पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम पहाडपुर, थाना शेरगढ, जिला बरेली, उ0प्र0, उम्र 19 वर्ष
*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट
02- म0उ0नि0 सरोज नौटियाल
03- कानि0 सुनित कुमार
04- कानि0 नवनीत नेगी (एसओजी देहात)
More Stories
महिला सुरक्षा को लेकर प्रसारित भ्रामक रिपोर्ट की जाँच एसएसपी ने एसपी ऋषिकेश को सौंपी, निजी सर्वे कम्पनी के फाउंडर/ मैनेजिंग डायरेक्टर को पुलिस की ओर से जारी किया गया नोटिस
एमडीडीए का स्पष्टीकरण: प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई घोटाला नहीं, भ्रामक खबरों से एमडीडीए को बदनाम करने की कोशिश, चालंग में पीएम आवास योजना स्वीकृत ही नहीं, 500 करोड़ घोटाले का दावा झूठा, खबरें पूरी तरह आधारहीन : एमडीडीए उपाध्यक्ष
मुख्यमंत्री धामी ने मसूरी गोलीकांड शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि, प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए कृतसंकल्प होकर कार्य कर रही है–सीएम