राजभवन में बसंतोत्सव 2024 आगाज, राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया शुभारंभ,1 मार्च से 3 मार्च तक राजभवन में मनाया जाएगा बसंतोत्सव, आम पब्लिक के लिए भी खुला रहेगा राजभवन, सैकड़ो की संख्या में राजभवन में लगे हैं स्टॉल

देहरादून

राजभवन में बसंतोत्सव 2024 आगाज।
राज्यपाल सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया शुभारंभ
1 मार्च से 3 मार्च तक राजभवन में मनाया जाएगा बसंतोत्सव ।
आम पब्लिक के लिए भी खुला रहेगा राजभवन।
सैकड़ो की संख्या में राजभवन में लगे हैं स्टॉल।
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगाए गए स्टॉल।
बसंतोत्सव मैं सैकड़ो प्रकार के फूलों की लगाई गई है प्रदर्शनी।

उत्तराखंड राजभवन देहरादून में तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2024 का शुभारंभ हो गया है.फूलों की प्रदर्शनी के दीदार के लिए आम जनता को एक मार्च से 3 मार्च तक राजभवन में निशुल्क प्रवेश की सुविधा रहेगी.. वही आज वसंतोत्सव-2024 के शुभारंभ के अवसर पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राज्यपाल रि. ले जनरल गुरमीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.. इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे.. राज्यपाल ने बताया कि 1 मार्च से 3 मार्च तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसके तहत आम जनता फूलों की प्रदर्शनी का दीदार कर सकेगी । वही लोकल उत्पाद को इस मोहत्स्व में प्रोत्साहन मिल रहा है

About Author

You may have missed