देहरादून
राजधानी देहरादून के कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है … जहां पर कई गाय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में मृत पाई गई।मुख्य पशु चिकित्सक द्वारा कांजी हाउस का निरीक्षण किया गया … जहां पर भारी अनियमिताओ को देखकर उन्होंने संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है … उन्होंने बताया कि गौ वंश के संरक्षण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है… लेकिन कांजी हाउस देहरादून में जिस प्रकार का कारनामा देखने को मिला है वह दिल दहलाने वाला है .. मुख्य पशु चिकित्सक ने कहा कि पूरे मामले पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है … जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो… साथ ही उन्होंने मामले को लेकर पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराया है … उन्होंने बताया कि कांजी हाउस संचालकों का भी दायित्व बनता है कि यदि गाय बीमार है तो उसके लिए डॉक्टर को बुलाया जाए.. इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए .. लेकिन संचालकों के द्वारा ऐसा कोई भी काम नहीं किया गया… जिसे प्रतीत होता है कि गाय की मौत उनकी लापरवाही के द्वारा हुई है ।
वहीँ उपनगर आयुक्त का कहना है जो भी गौशाला संचालक है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी .. साथ ही अन्य कांजी हाउस का भी निरीक्षण किया जाएगा और अगर वहां व्यवस्थाएं ठीक नही है तो उसे सुधारने का प्रयास होगा ।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि के तहत 10 फर्जी ढोंगीयो को दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार, व्यक्तिगत समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाकर लोगों से पैसे व अन्य सामान की करी जा रही थी मांग
डीएम के एक्शन से आया भूचाल; लापरवाह कार्मिकों में मची खलबली; मुकदमा; निलम्बन; पदच्युत का भय,. सालों से बुजुर्ग की फ़ाइल को दबाए बैठे सदर राजस्व कानूनगो निलम्बित
मुख्य सचिव ने ली प्रदेश के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक, मंडलायुक्त होंगे नोडल अधिकारी: मुख्य सचिव