देहरादून
राजधानी देहरादून के कांजी हाउस में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है … जहां पर कई गाय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण में मृत पाई गई।मुख्य पशु चिकित्सक द्वारा कांजी हाउस का निरीक्षण किया गया … जहां पर भारी अनियमिताओ को देखकर उन्होंने संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है … उन्होंने बताया कि गौ वंश के संरक्षण को लेकर लगातार काम किया जा रहा है… लेकिन कांजी हाउस देहरादून में जिस प्रकार का कारनामा देखने को मिला है वह दिल दहलाने वाला है .. मुख्य पशु चिकित्सक ने कहा कि पूरे मामले पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है … जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो… साथ ही उन्होंने मामले को लेकर पुलिस में भी मुकदमा दर्ज कराया है … उन्होंने बताया कि कांजी हाउस संचालकों का भी दायित्व बनता है कि यदि गाय बीमार है तो उसके लिए डॉक्टर को बुलाया जाए.. इसकी सूचना नगर निगम को दी जाए .. लेकिन संचालकों के द्वारा ऐसा कोई भी काम नहीं किया गया… जिसे प्रतीत होता है कि गाय की मौत उनकी लापरवाही के द्वारा हुई है ।
वहीँ उपनगर आयुक्त का कहना है जो भी गौशाला संचालक है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी .. साथ ही अन्य कांजी हाउस का भी निरीक्षण किया जाएगा और अगर वहां व्यवस्थाएं ठीक नही है तो उसे सुधारने का प्रयास होगा ।
More Stories
पुलिस लाइन देहरादून में 6वी अन्तर पुलिस मार्डन स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, आई जी गढ़वाल ने किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ
शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
पत्नी और सास की हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली, क्षेत्र में सनसनी