देहरादून
दिनांक 21/01/2024 को वादिनी श्रीमती मनीषा पत्नी महेन्द्र सिंह निवासी लखनवाला, नेवट द्वारा थाना सहसपुर पर तहरीर दी कि लखनवाला चौक के पास स्कूटी सवार दो व्यक्तियों द्वारा वादिनी को धक्का देकर उनका पर्स लूट कर भाग गये। जिस पर थाना सहसपुर पर तत्काल अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0: 16/2024 धारा-392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को आवश्यक निर्देश दिए गये, जिसके अनुपालन में थाना सहसपुर पर तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के अन्दर घटना में शामिल दो अभियुक्तों को जमनीपुर चौक के पास से घटना में लूटे गए शत प्रतिशत माल तथा लूट की घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त गण :-*
1- रोहित पुत्र जितेन्द्र निवासी वार्ड नं0- 5 हरबर्टपुर सोनिया बस्ती थाना विकासनगर, जनपद देहरादून, उम्र – 23 वर्ष
2- सागर पुत्र सोमपाल निवासी वार्ड नं0- 6 हरबर्टपुर विवेक विहार एटनबाग विकासनगर, उम्र- 20 वर्ष
*बरामदगी-*
1- घटना में लूटा गया पर्स
2- 1250/- रूपये नगद,
3- पीड़िता का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज
2: घटना में प्रयुक्त स्कूटी बिना नम्बर प्लेट रंग सफेद
*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी, थाना सहसपुर
2-उपनिरीक्षक मुकेश कुमार
3-कांस्टेबल संदीप कुमार
4-कांस्टेबल 455 यशपाल सिंह
5-कांस्टेबल 1453 सुरेश रावत
More Stories
विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम, बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद
देवता का अवतार हुआ गिरफ्तार, स्वंय को देवता का अवतार बताने वाले 1 फर्जी भेषधारी बाबा को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग मचाने वालों को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, मामूली विवाद के चलते दो पक्षों द्वारा विधौली व केहरी गांव मे मचाया जा रहा था हुडदंग, 5 हुड़दंगी गिरफ्तार