देहरादून
दिनांक 05/01/2024 को थाना राजपुर पर वादी शुभम शर्मा प्रभारी ईस्टा कार्ड सर्विसेज प्रा0 लि0 शिप्रा विहार कैनल रोड देहरादून ने एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों अंकित चौधरी व अंकित कुमार द्वारा कंपनी से मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा, ब्लेजर जूते, स्मार्ट वॉच व अन्य सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 05/2024 धारा 381 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
अभियोग का अनावरण हेतु टीम गठित कर सुराग रस्सी/पता रस्सी करते हुए घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल दोनों अभियुक्तो अंकित चौधरी तथा अंकित कुमार को चोरी का माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अंकित चौधरी पुत्र सतीश चौधरी निवासी 32 गोकुल बिहार, थाना रोहता रोड, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष।
2- अंकित कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम जखनी, पोस्ट घाना- घाट, जिला चमोली, उम्र 22 वर्ष।
*बरामदगी*
1- 07 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के।
2- 02 लैपटॉप
3- 01 कैमरा
4- 02 स्मार्ट वॉच
5- 01 पावर बैंक
6- 03 ब्लेजर।
7- 04 जोड़ी शूज
8- 01 घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 जितेंद्र चौहान, थानाध्यक्ष राजपुर
2- व0उ0नि0 सुमेर सिंह, थाना राजपुर
3- उ0नि0 बलवीर सिंह रावत
4- उ0नि0 धनीराम पुरोहित, चौकी प्रभारी आई0टी0 पार्क
5- कांस्टेबल प्रदीप
6- कांस्टेबल दिनेश
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार