देहरादून
आज दिनांक: 31-12-23 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद के विभिन्न स्थानो पर आयोजित होने वाले आयोजनो के दृष्टिगत क्षेत्र का जायजा लिया गया। इसी क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा स्वंय मसूरी पहुंचकर देहरादून से मसूरी मार्ग पर लगाये गये पुलिस बैरियर एवं चैक प्वाइंटो को चैक किया गया। साथ ही मसूरी पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले कार्यक्रम स्थलों पर जाकर वहां के स्वामियों से वार्ता कर स्पष्ट निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थलो पर पार्किंग व्यवस्था की सम्पूर्ण जिम्मेदार आयोजन स्थल स्वामियों की स्वंय की होगी तथा वहां आने वाले वाहनों से किसी भी प्रकार से यातायात अवरूद्ध नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही एसएसपी देहरादून द्वारा सभी दून वासियों को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने जनपद की बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, सीएम ने प्रभावितों से मिल कर सुनी समस्याएं, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन
धामी सरकार के सहयोग से कोट ब्लॉक में की जा रही लिलियम फूलों की खेती, प्रति वर्ष 10 लाख आय का लक्ष्य रखा गया है निर्धारित
सचिवालय में स्कूटी के अंदर सांप, कर्मचारियों में मचा हड़कंप