रुड़की में भाजपा पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या, बाईक सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

 

रुड़की

रुड़की के पनियाला रोड स्थित भाजपा पार्षद के छोटे भाई जोगिंदर पुत्र जगराम की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मर्तक जोगिंदर प्रॉपर्टी का कार्य करते थे देर शाम वह अपने कार्यालय पर बैठे हुए थे इसी दौरान बाइक सवार बदमाश उनके कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने जोगिंदर पर गोली चला दी गोली जोगिंदर के सर में लगी जिसके बाद परिजन जोगिंदर को निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। मर्तक जोगिंदर के भतीजे सौरभ का कहना है की बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है सौरभ के विरोध करने पर उस पर भी बदमाशों ने गोली चलाई लेकिन वह किसी तरह से बच गया।

About Author