उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर,कांग्रेस आला कमान ने बदल डाले कई राज्यों के प्रभारी, कुमारी शैलजा को बनाया गया उत्तराखंड कांग्रेस की नई प्रभारी

देहरादून

कांग्रेस आला कमान ने बदल डाले कई राज्यों के प्रभारी
उत्तराखंड कांग्रेस की नई प्रभारी बनाई गई कुमारी शैलजा
इससे पहले देवेंद्र यादव थे उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी
लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मिली नई प्रदेश प्रभारी
कांग्रेस को एक जुट करना कुमारी शैलजा के लिए रहेगी बड़ी चुनौती

पिता भी रह चुके हैं प्रदेश अध्यक्ष
कुमारी शैलजा कांग्रेस के बड़े नेता रहे चौधरी दलवीर सिंह की बेटी हैं. सिंह भी हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष और केन्द्र में कई बार मंत्री रहे हैं. पिता की विरासत को संभालने वाली शैलजा भी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री के पदों पर रह चुकी हैं. 24 सितंबर 1962 को जन्मीं कुमारी शैलजा की मां कलावती का जब मार्च 2012 में निधन हुआ था तब महिला होते हुए भी अंतिम संस्कार के दौरान मां को मुखाग्नि देकर शैलजा चर्चा में आई थीं.

महिला कांग्रेस से शुरू हुआ करियर
कुमारी शैलजा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज़ थीं. प्रारंभिक शिक्षा दिल्‍ली के जीसस एंड मेरी पब्लिक स्‍कूल और स्‍नातकोत्‍तर व एमफिल पंजाब विश्‍वविद्यालय से करने के बाद 1990 में महिला कांग्रेस की अध्‍यक्ष बनकर शैलजा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. 1991 में वे पहली बार 10वीं लोकसभा चुनाव में हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से जीतीं और नरसिम्हा राव सरकार में शिक्षा और संस्‍कृति राज्‍यमंत्री रहीं।
2017 के चुनाव में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष रही है उत्तराखंड की

About Author

You may have missed