देहरादून
आज शनिवार को प्रेमनगर स्थित आईएमए में आयोजित हुई कैडेट्स पीओपी में पीओपी आयोजित होने के दौरान बिना पास के कैडेट्स परेड देखने पहुँचे एक बहरूपिया को मिलिट्री इंटेलिजेन्स द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकडे गए युवक के अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है व परेड देखने का इच्छुक था।
आज सुबह प्रेमनगर में आईएमए में नवयुवाओं को सेना में कमिशनड देने को आयोजित हुई पीओपी परेड के संचालन के दौरान मिलिट्री इंटेलिजेंस(एमआई) को एक युवक संदिग्ध दिखा। जिसकी चेकिंग करने के दौरान एमआई को युवक के पास परेड के लिए कोई भी आधिकारिक पास नही मिला। जिसके एमआई द्वारा उस युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुद्दसर अली(22) पुत्र सैयद मोहम्मद ज़फ़र अली निवासी- पुलिस कॉलोनी, मुग़लसराय चंदौली, उत्तर प्रदेश बताया। युवक के अनुसार वह सीडीएस की तैयारी कर रहा है व आईएमए पासिंग आउट परेड देखने का इच्छुक था,इसलिए वह आज परेड देखने आया था। युवक परेड देखने के लिए आर्मी यूनिफार्म व जूते पहनकर आया था। युवक हाल में डीएल रोड स्थित राधे बॉयज होस्टल में रह रहा है। युवक के फ़ोन की जांच करने पर एमआई को युवक की आर्मी यूनिफार्म में कुछ तस्वीरें भी मिली है।
पकड़े गए युवक को एमआई द्वारा पण्डितवाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है। जिससे आगे की पूछताछ की जा रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार