देहरादून
दो दिवसीय उत्तराखंड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 (ग्लोबल इन्वेस्टर समिट) के समापन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 दिसंबर को उत्तराखंड आ रहे है। इस सम्मेलन में उपस्थित होने के बाद उनके प्रदेश में अन्य भी कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। बताया जा रहा है कि सम्मेलन में शिरकत करने के बाद गृह मंत्री शाह शनिवार को सांय 5.30 बजे परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में शामिल होंगे। गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में जुट गया है।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह देहरादून में आयोजित हो रही निवेशक सम्मेलन में प्रभाग करने पहुंच रहे हैं। निवेशक सम्मेलन में शामिल होने के बाद वह परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शामिल होंगे। इससे पूर्व वह परमार्थ के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से भी भेंट करेंगे। कल शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज पौड़ी पुलिस कप्तान श्वेता चौबे द्वारा सुरक्षा में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गयी,जिसमे उनके द्वारा पुलिस टीम को सुरक्षा प्रबंधों एवं वीआईपी मूवमेंट के चलते सुरक्षा व्यवस्था बनाने पर गाइडलाइन्स जारी किए।
वीवीआईपी ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक 04, अपर पुलिस अधीक्षक 04, क्षेत्राधिकारी 06, निरीक्षक 08, निरीक्षक यातायात 02, थानाध्यक्ष 03, उपनिरीक्षक 26, उपनिरीक्षक यातायात 01, अपर उपनिरीक्षक 25, अपर उपनिरीक्षक यातायात 02, मुख्य आरक्षी 109, आरक्षी 50, मुख्य आरक्षी यातायात 11, हॉक 03 टीम, महिला आरक्षी 24, पीएसी (01 कम्पनी, 02 प्लाटून ½ सेक्शन), फायर टैण्डर 02 जल पुलिस 03, एसडीआरएफ 02 टीमों को नियुक्त किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित