विकासनगर
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र मे दीनदहाड़े फायरिंग कर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है |
सूत्रों के अनुसार ज़मीनी विवाद के चलते यह हत्या की गयी थी हालांकि देहरादून ssp अजय सिंह ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताया है, ssp अजय सिंह के अनुसार छम्मो देवी नाम की महिला को डराने धमकाने के मकसद से आये इन आरोपियों को जब गांव के लोगों ने घेरा तो डर के कारण आरोपियों द्वारा ग्रामीणों पर फायर झोंक दी गयी जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत वहीँ एक गंभीर रूप से घायल हो गया | मृतक और घायल व्यक्ति का इन आरोपियों से कोई लेना देना नहीं थी , बीच बचाव मे आये यह दोनों लोग आरोपियों द्वारा झोंकि गयी फायर के चपेट मे आ गए |
वहीँ मामले की पड़ताल करने पर पुलिस को यह जानकारी भी प्राप्त हुई कि ज़मीन को लेकर आरोपी और छम्मो देवी के बीच बहस हो रही थी इसी बीच ग्रामीण जब बीच बचाव मे आये तो आरोपियों और ग्रामीणों कर बीच पथराव भी हुआ जिसके बाद आरोपियों ने ग्रामीणों पर फायर कर दिया वहीँ आरोपी अपनी गाड़ी उसी जगह छोड़ कर किसी अन्य व्यक्ति की गाड़ी छीन कर वहां से फरार हो गए थे |
आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा कई cctv कैमरों को खांगला गया और घटना मे संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया |
More Stories
सिंहनीवाला क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से एसएसपी ने अस्पताल जाकर की मुलाकात,जाना हाल
देहरादून में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार का दो दिवसीय चिंतन शिविर शुरु, प्रधानमंत्री की नीतियों से तीस करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले – मुख्यमंत्री
शिमला बाईपास के नजदीक सिंघनीवाला में लोडर और बस की टक्कर में 2 की मौत,14 घायल, बस में सवार थे कई छात्र-छात्राएं