देहरादून
देहरादून युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहित मेहता मोनी के नेतृत्व द्वारा उत्तराखण्ड सरकार का पुतला दहन किया गया जैसे कि आप सभी को ज्ञात होगा की उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में टनल कार्य चल रहा था वही कार्य कर रहे टनल के अंदर 40 मज़दूर टनल ध्वस्त होने के कारण 6 दिन से टनल के अंदर फसे हुए है परन्तु उनको बाहर निकलने के लिए कुछ नही किया गया है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है आखिर मजदूरों को कैसे बाहर निकाला जाएगा इतनी बड़ी घटना हो गई है 6 दिन बीत चुके है और सरकार पूरी तरह फैल नजर आ रही है 6 दिन से फसे 40 मजदूरों की जिंदगी की जिम्मेदारी कोन लेगा ? और उनके परिवार की देख रैख की जिम्मेदारी कोन लेगा? राज्य सरकार द्वारा एक ड्रिल मशीन हरकुलेश जेड द्वारा मंगाई गई जो की खराब थी बिना जांच के मशीन मंगाई जाती है अगर जांच करके मंगाते तो खराब न निकलती क्या राज्य सरकार की टनल बनाने की यही तैयारी थी यही से पता चलता है की पुष्कर धामी जी अपने हर कार्य में असफल है राज्य के मुख्यमंत्री अपने राज्य की हर परिस्थिति देखने के बजाय भाजपा का दूसरे राज्यों में जाकर स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार कर रहे है और झूठी वाह वाही लूट बटोर रहे है|
इसी दौरान मोहित मेहता मोनी ने कहा कि जिस तरह बहन अंकिता भंडारी के साथ अन्याय हुआ दिन प्रतिदिन देश प्रदेश में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सी,बी,आई जांच की मांग की गई उसमे भी मुखमंत्री ने जांच के कोई आदेश नहीं दिए न अभी तक उस वी,आई,पी नाम किसी के सामने आया की वो वी,आई,पी कोन था जिसको स्पेशल सर्विस के लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया था उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से विफल है, मुख्यमंत्री जी को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए, पूरे प्रदेश की जनता आपसे इस्तीफे की मांग कर रही है, अगर जल्द से जल्द 40 मजदूरों की जिंदगी नही बचाई गई तो युवा कांग्रेस का एक एक सिपाही सड़को पर उतर आयेगा और उग्र आंदोलन करेगा
इस मौके पर रितेश छेत्री,ऋषभ जैन ,फारूक राव, विनीत प्रसाद भट्ट,पीयूष जोशी,कार्तिक बिरला, अंकित थापा,अभिषेक बिष्ट, गौरव रावत, अभिषेक मेहता, अब्दुल समद,परिणय भंडारी,अमित पार्चा,सौरव रावत,कारण नेगी,मयंक रावत,सिद्धांत बडोनी,मनीष,रितेश नेगी, आशीष ,सन्नी,आकाश,रोहित,जतिन, हिमांशू, आयान,निक्कू,आदि लोग मोजूद रहे
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि