दिल्ली
आज प्रातः 01ः30 और 08ः00 बजे Operation Ajay के अन्तर्गत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया।
इसमें उत्तराखंड के दस नागरिक को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया और उत्तराखंड सदन दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्क्यतानुसार व्यवस्था की गई। अपने सकुशल वापिस आने के बाद सरकार को धन्यवाद कहा।
इसमें उत्तराखंड के दस नागरिक को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया और उत्तराखंड सदन दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्क्यतानुसार व्यवस्था की गई। अपने सकुशल वापिस आने के बाद सरकार को धन्यवाद कहा।
More Stories
पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया होलिका दहन कार्यक्रम, एसएसपी ने सपरिवार की पूजा अर्चना, जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ किया होलिका दहन, एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत
चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज बरामद, 22 वर्षीय युवक चला रहा था कार, 12 साल का भांजा भी था सवार