विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ का दिल्ली जंतर मंतर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार को दिसंबर माह तक दी चेतावनी,मांगे नहीं मानने पर करेंगे आर पार की लड़ाई : सुशीला खत्री

दिल्ली

4 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुशीला खत्री ने आंगनबाड़ी महिलाओं के साथ दिल्ली जंतर मंतर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया, केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में देशभर की विभिन्न राज्यों की आंगनवाड़ी महिला कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया, प्रदर्शन में सरकारी कर्मचारी घोषित किए जाने, सम्मानजनक मानदेय बढ़ाने, ग्रेच्युटी, पेंशन का लाभ , मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के उच्चीकरण किया जाने सहित अन्य मांगों को समय रहते लागू करने के लिए सरकार को चेताया ,अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कृति समिति की राष्ट्रीय संयोजिका सुशीला खत्री ने बताया कि दिसंबर माह तक यदि केंद्र सरकार कोई सुलभ रास्ता नहीं निकलती, तो देशभर की आंगनवाड़ी *महिलाएं अपना हक लेने के लिए सड़कों पर उतर कर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

About Author

You may have missed