चमन लाल महाविद्यालय में मनाए जा रहे गांधी जयंती पखवाड़े के अंतर्गत सांस्कृतिक क्रियाकलाप समिति द्वारा अंतर महाविद्यालय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

लंढौरा

चमन लाल महाविद्यालय में मनाए जा रहे गांधी जयंती पखवाड़े के अंतर्गत सांस्कृतिक क्रियाकलाप समिति द्वारा अंतर महाविद्यालय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। गांधी दर्शन और आज का युवा विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में चमन लाल महाविद्यालय, चमन लाल लॉ कॉलेज, तथा चमन लाल कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चमन लाल महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार शर्मा ने कहा कि गांधी जी का जीवन दर्शन आज भी उतना ही प्रासंगिक है। किंतु दुर्भाग्य से आज का युवा गांधी जी के बताए हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग से भटक रहा है। आज आवश्यकता है कि युवाओं को गांधी जी के जीवन दर्शन और उनके बताए हुए सिद्धांतों से परिचित कराया जाए ताकि हमारे राष्ट्र में अमन और भाईचारा कायम हो सके। प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय ने निबंध प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांधी जी ने हमें सत्य और अहिंसा के रूप में ऐसे अमोघ अस्त्र प्रदान किए जिनसे हम अपने बड़े से बड़े और ताकतवर शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं। आवश्यकता है तो यह है कि हम धैर्य के साथ उनके बताएं मार्ग पर चलते रहें। आज की वह पीढ़ी को विशेष रूप से उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। सांस्कृतिक क्रियाकलाप समिति की प्रभारी और कार्यक्रम की संयोजिका का डॉ श्वेता ने कहा कि युवा पीढ़ी को गांधी जी के जीवन दर्शन से परिचित कराने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उन्होंने कहा कि आज का युवा व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स से गांधी जी के विषय में भ्रामक एवं अनर्गल जानकारी प्राप्त कर उनके विषय में अपनी गलत राय बना रहा है। गांधी जी के व्यक्तित्व को पूरी तरह समझने के लिए आवश्यक है कि उनसे संबंधित स्तरीय एवं मानक साहित्य का अध्ययन किया जाए। प्रतियोगिता में एम.लिब. की छात्रा अंजलि ने प्रथम स्थान, डी फार्मा के निखिल एवं बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा पुष्पा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बीए प्रथम वर्ष के आर्यन देव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ सूर्यकांत शर्मा, हिमांशु कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार सम्मिलित रहे । कार्यक्रम में का विशेष सहयोग रहा डॉक्टर पुनीता शर्मा, डॉक्टर पारुल शर्मा, श्रीमती सुधा, डॉक्टर अपर्णा शर्मा डॉक्टर दीपिका सैनी डॉ आशुतोष शर्मा में डॉक्टर विधि त्यागी डॉ नीतू।

About Author

You may have missed