देहरादून
प्रथम द हैरिटेज स्कूल इनविटेशन सीनियर बायज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन द हैरिटेज स्कूल के नवीन विष्ट द्वारा किया
गया।
उद्घाटन मैच समर वैली स्कूल और संत कबीर अकादमी के बीच खेला गया, समर वैली स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। संत कबीर अकादमी ने 98 रन बनाए जबकि समर संत कवीर अकादमी 30 स से जीती वैली स्कूल ने 68 रन बनाए
दूसरा मैच गुरु नानक अकादमी और सेट ज्यूट स्कूल के बीच खेला गया, गुरु नानक अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संत ज्यूङ स्कूल मे 58 रन बनाए जबकि गुरु नानक अकादमी ने 59 रन बनाए, गुरु नानक अकादमी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में भाग लेने वालों में द हैरिटेज स्कूल, गुरु नानक अकादमी, कारमन स्कूल डालनवाला, माँ आनन्दमयी मेमोरियल स्कूल, साई ग्रेस अकादमी, द एशियन स्कूल, द आर्यन स्कूल, न्यू दून ब्लोसम स्कूल, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल, दून इन्टरनेशनल स्कूल, श्री राम सेन्टेनियल स्कूल, विनदिल ग्लोबल स्कूल, समर वैली स्कूल, संत कबीर अकादमी, संत ज्यूड स्कूल और संत धौमस कालेज शामिल हैं।
More Stories
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन
शराब की खुमारी, दून पुलिस ने उतारी, शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, वाहन की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने वाले 3 अभियुक्तों के विरूद्ध की वैधानिक कार्यवाही
महाराज ने पंचायतीराज राज्य मंत्री बघेल से की शिष्टाचार भेंट, क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव कराये जाने के निमित्त राज्यों को शक्ति प्रदान करने का किया अनुरोध