देहरादून
आज वार्ड 48 बद्रीश कॉलोनी में पार्षद कमली भट्ट के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के तहत चलाया गया महा स्वच्छता अभियान। इस अवसर पर पार्षद कमली भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विचारों और कामों से स्वच्छ भारत के संदेश को लोगों का प्रयोग करके पूरे भारत और पूरी दुनिया में फैला दिया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महात्मा गांधी द्वारा देखा गया सपना अब सरकार हो रहा है।
इस अवसर पर बद्री कॉलोनी समिति के अध्यक्ष अशोक बलोनी, नंदा देवी समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, सचिव सतीश सती, रणजीत राणा, जीत बहादुर, सोबन सिंह,जयप्रकाश, वीरा देवी कला, सोनी रावत यशोदा सती सरोज पवार सुरेंद्र राणा दिगंबर सिंह रावत छतर सिंह पुंडीर आनंद सिंह रावत, प्रदीप भंडारी, धनंजय ठाकुर,सरोजिनी कुवर, सरोज पवार, मीनू सुंदरियाल, संतोष बलूनी, कलावती भारद्वाज, जगदीश प्रसाद पेटवाल, मोहनलाल गैरोला आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

More Stories
एमडीडीए बोर्ड बैठक में लगभग 41 प्रस्तावों को सैद्धांतिक स्वीकृति, देहरादून महायोजना 2041 की आपत्तियों की सुनवाई शीघ्र, जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा- बंशीधर तिवारी
उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर, आई लपीएस ओर पीपीएस के हुए तबादले
बड़ी खबर: उत्तराखंड के बहुचर्चित UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, दिल्ली से CBI जांच की अधिसूचना जारी, राज्य सरकार की सिफारिश पर केंद्र ने दी मंजूरी, CBI करेगी अब UKSSSC पेपर लीक कांड की गहराई से जांच