मुख्यमंत्री का ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल हुआ शुरू, व्हाट्सएप चैनल के द्वारा राज्य हित से जुड़े कार्यक्रमों की मिलेगी जानकारी, मुख्यमंत्री ने कहा जनहित उनके लिये सर्वोपरि

देहरादून 

     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल की शुरुआत हो गयी है।  इस चैनल के माध्यम से राज्यहित एवं जनहित से जुड़े कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी सर्वसाधारण को उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि उनके लिये राज्य हित के साथ जनहित सर्वोपरि है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सभी लोगों का स्नेह एवं अभूतपूर्व समर्थन उन्हें लगातार प्राप्त हो रहा है। अब सभी उनसे व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से भी जुड़ सकते है। व्हाट्सएप पर दिये लिंक को फॉलो करने की भी उन्होंने सभी से  अपेक्षा की है।

About Author