रूद्रप्रयाग
आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से कम्युनिटी हेल्थ मेले के आयोजन के तहत बुधवार को सीएचसी अगस्तयमुनि में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में 332 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई , जबकि 17 का अल्ट्रासाउंड किया गया। वहीं, आभा आईडी अभियान के तहत दूसरे दिन 2762 लोगों की आभा आईडी बनाई गई तथा दो स्थानों पर आयोजित रक्तदाता पंजीकरण शिविर में 118 का पंजीकरण हुआ।
सीएचसी अगस्त्यमुनि परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि श्रीनंद जमलोकी, विधायक प्रतिनिधि विक्रम नेगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल गुसाईं, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 विशाल वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विमल सिंह गुसाईं ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नेत्र रोग, अस्थि रोग, ईएनटी, स्त्री रोग, बाल रोग, मेडिसिन आदि विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। बताया कि हेल्थ मेले में कुल 332 के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 17 का अल्ट्रासाउंड भी किया गया। चिकित्सक दल में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 अरविंद कुमार, डा0 आलोक कुमार, डा0 आशीष, डा0 नेहा सिद्दकी, डा0 रूचिका भट्ट, डा0 राजीव व मनोरोग काउंसलर वैभितोष आदि शामिल थे।
वहीं, आभा आईडी बनाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव भ्रमण कर लोगों की आभा आईडी बनाने में जुटी रही। अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य टीमों द्वारा 2762 ग्रामीणों की आभा आईडी बनाई गई। रक्तदाता पंजीकरण के तहत बुधवार को सीएचसी अगस्त्यमुनि में 95 व पीएचसी तिलवाड़ा में आयोजित शविर में 23 लोगों को रक्तदाता पंजीकरण किया गया।
*फोटो 01 व 02 परिचयः- रूद्रप्रयाग के सीएचसी अगस्तयमुनि में आयोजित विशेषज्ञ मेले में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सक।
More Stories
अपराधियों की बारात निकालती दून पुलिस, ढोल- नगाड़ों के साथ किया जनपद की सीमा से बाहर, एक आदतन अपराधी को दून पुलिस ने 6 माह के लिए किया तड़ीपार
उपद्रवी छात्रों पर कसा दून पुलिस का शिकंजा, यूनिवर्सिटी में पढने वाले दो गुटों के 7 छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम धामी ने पलटन बाजार देहरादून में आयोजित ‘स्वदेशी अपनाओ, राष्ट्र को आगे बढ़ाओ’ अभियान का किया नेतृत्व