सीमेंट से भरे ट्रक को गायब करने वाले 3 लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

रूड़की

रूड़की की थाना भगवानपुर पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है जिसमे 40 टन सीमेंट से भरा ट्रक कैप्सूल पंजाब से विकासनगर के लिए चला और बीच में ही गायब हो गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों समेत तीन लोग गिरफ्तार कर लिए है और पाँच लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने एक ट्रक 690 सीमेंट के कट्टे 2 ट्रेक्टर ट्रॉली और 83000 रूपए भी बरामद किए है ।
दरअसल आपको बता दे कि 19 सितंबर को पंजाब के फतेहगढ़ से ट्रक कैप्सूल में शावेज़ नाम का ट्रक चालक 40 टन सीमेंट भरकर विकास नगर के लिए चला था जो अपने तयशुदा स्थान पर नही पहुंचा। पुलिस को जानकारी दी गई और जीपीएस लोकेशन के आधार पर भगवानपुर के सिकंदरपुर में ट्रक खड़ा मिला। वहीं पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई और ड्राइवर शावेज़ को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की जिसके आधार पर पूरी गुत्थी खुलकर सामने आ गई और शावेज़ ने बताया कि उसने अपने भाई जावेद के साथ मिलकर बंटी ,योगेश सैनी ,आयुष सैनी उर्फ काका, हितेश सिंह ,इस्तखार और जमील के साथ मिलकर थोड़ा थोड़ा सीमेंट आपस में बेचकर रख लिया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर शावेज़ उसके भाई जावेद और बंटी को गिरफ्तार कर लिया है और पांच लोग फरार है। एसपी देहात स्वप्नकिशोर सिंह ने बताया कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा जांच में जो नाम आएंगे सब पर कार्यवाही होगी ।

About Author

You may have missed