थम नही रहा हेली सेवा के नाम पर फर्जीवाड़ा, साइबर ठगों ने व्यक्ति से ठगे 63 हजार रुपए

देहरादून

श्रीकेदारनाथ के लिए हेली सेवा के नाम साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने व्यक्ति से 63 हजार रुपये हड़प लिए। इस मामले में पीड़ित की ओर से साइबर क्राइम पोर्टल पर आनलाइन शिकायत की है शिकायतकर्ता अशोक कुमार निवासी पटेलनगर ने बताया कि उनका नौ लोगों के दल ने श्रीकेदारनाथ जाने की योजना बनाई थी। 19 सितंबर को उन्होंने गूगल से हेली सेवा का नंबर ढूंढा तो उन्हें हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट मिली उन्होंने वेबसाइट से नंबर लेकर फोन किया तो एक व्यक्ति ने बात की और नौ लोगों की हेली टिकट के लिए 44 हजार रुपये खर्चा बताया। साइबर ठग ने कहा कि 22 हजार रुपये एडवांस जबकि 22 हजार रुपये टिकट मिलने के बाद देने होंगे। पीड़ित ने सभी नौ लोगों की डिटेल भेजकर 22 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर दिए।इसके कुछ ही समय बाद व्यक्ति ने नौ लोगाें की टिकट भेज दीं और 30 सितंबर को सुबह नौ से 12 का स्लाट दिया। इसके बाद ठग ने फोन किया कि दो टिकटों में कुछ समस्या बताते हुए 9610 रुपये भेजने की बात कही और कहा कि यह धनराशि रिफंड होगी। इस पर पीड़ित ने नौ हजार रुपये भेज दिए ठग ने फिर कहा कि पूरी रकम भेजनी होगी क्योंकि सिस्टम पूरी रकम लेगा। इसके बाद पीड़ित ने 9610 रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपित ने कहा कि टिकटों में फिर गड़बड़ी आ रही है इसलिए 25 हजार रुपये और देने होंगे। शक होने पर पीड़ित ने जब बार कोड स्कैन किया तो देखा कि टिकट में कोई डिटेल नहीं आ रही थी। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत आनलाइन पोर्टल पर की है

About Author

You may have missed