पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और हरिद्वार के किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सीएम आवास कूच

देहरादून

उत्तराखंड में इस साल मानसून सीजन में बारिश के कारण प्रदेश में 1417 करोड़ के नुकसान का अनुमान है जिसमे सबसे ज्यादा नुकसान हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है जहां मानसून सीजन में लक्सर और उसके आसपास के क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस गया था जिस कारण इस क्षेत्र में गाने की 80 की फीसदी से ज्यादा फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी__ विपक्ष किसानों को हुए इस नुकसान की भरपाई के लिए लगातार सरकार से मांग कर रहा है कि जल्द से जल्द किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए__ शनिवार को एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और हरिद्वार के किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर सीएम आवास कूच किया उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि हरिद्वार में किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई राज्य सरकार में अभी तक नहीं की है जिससे हरिद्वार के किसान गुस्से में है__ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जो मुआवजा राशि प्रति बीघा 1100 रुपए दी है वह काफी कम है जिसे सरकार को बढ़ा देना चाहिए पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सदन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य में भी सरकार पर तीखा हमला बोला है उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है।

About Author

You may have missed