देहरादून
आज दिनांक 24/09/23 को नगर निगम सभागार में *मेरी माटी – मेरा देश* कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिगत एक बैठक सुनील उनियाल गामा महापौर नगर निगम देहरादून की अध्यक्षता में हुई,। *मेरी माटी – मेरा देश* कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर के सभी वार्डों के प्रत्येक घर से मिट्टी अथवा चावल एकत्र कर अमृतकलश में रखा जाना है।, उक्त कार्यक्रम स्थानीय परम्परा के अनुसार ठोल-नगाडे व वाद्य यंत्रों को बजाते हुए किया जाएगा।
महापौर ने कहा* कि मिट्टी या चावल एकत्रीकरण के समय जन समूह, वार्ड के सम्मानित पार्षद, समाज सेवी , सीनियर सिटीजन,महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ-साथ अधिक से अधिक जन समुदाय की भागीदारी आवश्यक रूप से सुनिश्चित करायी जाए।
*नगर आयुक्त ने कहा* कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के 100 वार्डों को 10 जोन व 20 सेक्टर में बांटा गया है। रोहिताश शर्मा उप नगर आयुक्त इस कार्यकम के नोडल आफिसर होंगे। साध ही दस जोनल अधिकारी एवं बीस सैक्टर अधिकारियों को तैनात किया गया है। प्रत्येक जोन में 10 वार्ड, तथा प्रत्येक सैक्टर में पाच॔ वार्ड निर्धारित किये गये है । कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक वार्ड में पंचप्रण-शपथ भी करायी जायेगी
बैठक में . पार्षद दिनेश सती, दर्शन लाल बिन्जोला, संजय नोटियाल, श्री विनोद कुमार,,श्री रविन्द्र गुसाई, श्री मती शुसीला रावत, हरीश भट्ट, उपनगर आयुक्त श्रीरोहिताश शर्मा, सहायक नगर आयुक्त सुश्री अंकिता जोशी, रविन्द्र दयाल, सहायक अभियन्ता रजित कुमार, रमेश विष्ट, , कर अधीक्षक धर्मेंद्र पैन्यूली, श्रीमती पूनम रावत आदि उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने बीजेपी उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल को विजयी बनाने के लिए केदारनाथ विधानसभा की जनता का किया धन्यवाद
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक