देहरादून
डेंगू की बीमारी के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू की रोकथाम करने के प्रति नगर आयुक्त मनुज गोयल एक्शन मोड में है। नगर निगम द्वारा लगातार घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं निर्माणाधीन भवनों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। डेंगू का लार्वा पाये जाने पर लार्वा को नष्ट करने के साथ ही चालानी कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण में पाया गया कि कई स्कूल/काॅलेजों एवं अस्पतालों द्वारा लापरवाही बरती गयी जिससे वहाँ डेंगू का लार्वा पनपता हुआ पाया गया।
इसी क्रम में आज नगर आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह शहर के सभी अस्पतालों (सरकारी/निजी) एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह शहर के सभी सरकारी/निजी विद्यालयों को अपने स्तर से अपने-अपने परिसरों में साफ-सफाई रखने एवं डेंगू लार्वा पनपने के श्रोतों को एकत्रित न होने दें।
*आज दिनांक 23.09.2023 को नगर निगम की टीमों द्वारा शहर में कई हाॅस्पिटल एवं नवनिर्मित निर्माणाधीन बिल्डिगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों* *एवं घरों में डेंगू के पनपने के स्त्रोतों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया तथा डेंगू का लार्वा पाये जाने पर लार्वा नष्ट करते हुये चालानी कार्यवाही की गई।*
*इन पर हुई कार्यवाही*
●कृपा शंकर, बल्लुपुर -1000
●विरेन्द्र सिंह, बल्लुपुर – 2500
●दिनेश भारद्वाज, बल्लुपुर -2500
● राठोड नमकीन, सरस्वती विहार,अजबपुर – 2,000
●मुजामीन, नेहरू कालोनी -1000
●इन्द्रा भारद्वाज, नेहरू कालोनी – 200
●जे0एस0रावत, नेहरू कालेानी -500
●रमेश चन्द, नेहरू कालोनी -500
●मोहम्मद सोनू, मेहुवाला -500
●ललित, मेहुवाला -500
*नगर निगम का सघन फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा*
आज दिनांक 23.09.2023 को कुल 15 वार्डो में सघन फाॅगिंग की गई जिनमें वार्ड न0-99 नकरोंदा, वार्ड न0-100 नथुवाला, वार्ड न0-25 इन्दे्रश नगर, वार्ड न0-44 पटेल नगर पश्चिम, वार्ड न0-71 सहारनपुर रोड, वार्ड न0-33 यमुना कालोनी, वार्ड न0-66 रायपुर, वार्ड न0-13 डी0एल0रोड, वार्ड नं0-15 करनपुर, वार्ड न0-14 रिस्पना, वार्ड न0-80 रेस्ट कैम्प, वार्ड न0-69’ रीठामण्डी, वार्ड नं0-70 लक्खीबाग, वार्ड न0-97 हर्रावाला, वार्ड न0-3 राझांवाला में फोगिंग की गयी।
इसके साथ ही वार्ड न0-09 आर्यनगर, वार्ड-50 राजीव नगर, वार्ड-15 करनपुर, वार्ड न0-21 एम0के0पी0, वार्ड न0-80 रैस्ट कैम्प, वार्ड न0-18 इन्दिरा नगर, वार्ड न0-69 रीठा मण्डी, वार्ड न0-47 चन्दर रोड, वार्ड न0-13 डी0एल0रोड में डंेगू के लार्वानाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश- जनसेवाओं में सुधार, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति व वन अग्नि नियंत्रण पर दिया जाए विशेष जोर
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग