नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश पर डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम द्वारा माॅल/टावरों के बेसमेंट, छतों एवं घरों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है नगर आयुक्त स्वयं भी प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर डेंगू की रोकथाम हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के साथ-साथ डेंगू पनपने के स्त्रोतों की जांच कर रहे हैं।
*आज दिनांक 22.09.2023 को उप नगर आयुक्त रोहिताश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने शहर में कई हाॅस्पिटल एवं नवनिर्मित निर्माणाधीन बिल्डिगों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में डेंगू के पनपने के स्त्रोतों (लार्वा) का निरीक्षण किया गया* । जिसमें वार्ड 30 बलबीर रोड पर शिवा कन्स्ट्रक्शन एवं बिल्डर द्वारा बनाई जा रही निर्माणाधीन बिल्डिग में जल-भराव पाया गया जिसमें डेगू के लार्वा पाये गये। नगर निगम द्वारा लार्वानाशक दवा का छिडकाव करते हुये 50,000 की चालानी कार्यवाही की गई।
वार्ड 28 मुन्सिपल रोड पर मिलेनियम पाॅपकार्न के अर्धनिर्मित बिल्डिंग में बरसाती पानी भरा हुआ था जिसमें डेगू के मच्छर के लार्वा पनप रहे थे। नगर निगम की टीम द्वारा लार्वा नष्ट करते हुये भवन स्वामी पर रू0 20,000 का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर नगर निगम की टीम द्वारा डेगू के लार्वा का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा पाये जाने पर उसे नष्ट करते हुये चालानी कार्यवाही की गई।
*इन पर हुई कार्यवाही*
●शिवा कन्स्ट्रक्शन एवं बिल्डर – 50,000
● मिलेनियम पाॅपकार्न – 20,000
●एस0जी0आर0आर0 स्कूल, पटेल नगर – 5,000
●लिटिल एन्जिल स्कूल, पटेल नगर – 5,000
●नदीम पटेल नगर – 20,00
●एकता देवी, करनपुर -500
●मीनाक्षी नेगी अजबपुर -1000
● बलजीत सिंह पाल अजबपुर -500
●देवरस असवाल, अजबपुर – 500
● राहुल, करनपुर -500
●सरकारी सस्ता गल्ला, पटेलनगर- 5000
*नगर निगम का सघन फाॅगिंग एवं लार्वानाशक दवाओं का अभियान जारी रहा*
आज दिनांक 22.09.2023 को कुल 10 वार्डो में सघन फाॅगिंग की गई जिनमें वार्ड न0-83 केदारपुर, वार्ड न0-11 विजय कलोनी, वार्ड न0-12 किशन नगर, वार्ड न0-31 कौलागढ़, वार्ड न0-68 चकतुनवाला, वार्ड न0-85 मोथरावाला, वार्ड न0-86 सेवला कला, वार्ड न0-92 आरकेडिया-1, वार्ड नं0-84 बंजारावाला, वार्ड न0-93 आरकेडिया-2 में फोगिंग की गयी।
इसके साथ ही वार्ड न0-68 चकतुनवाला, वार्ड-78 टर्नर रोड, वार्ड-89 मेंहुवाला-2, वार्ड न0-32 बल्लूपुर, वार्ड न0-35 सुमन नगर, वार्ड न0-43 द्रोणपुरी, वार्ड न0-55 शाहनगर, वार्ड न0-22 तिलक रोड, वार्ड न0-30 डालनवाला दक्षिण, वार्ड नव-61 आमवाला तरला में डंेगू के लार्वानाशक दवाओं का सघन छिडकाव किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार