
देहरादून
फुटपाथ पर सामान रखकर दुकान चलाने एवं झोपड़ी बनाकर रहने वाले बागड़ीयो से आम नागरिकों को होने वाली समस्याओ की शिकायत नगर निगम को प्राप्त हो रही थी। जिस पर नगर आयुक्त मनुज गोयल के निर्देश के बाद उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के नेतृत्व में आज टीम ने नालापानी में फूटपाथ तथा सड़क किनारे खाली जगह अतिक्रमण कर रह रहे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें वहां से हटा दिया । टीम में दीपेन्द्र बमोला कर निरिक्षक, राकेश कुमार कर निरिक्षक व नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री