देहरादून
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किक बॉक्सिंग के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक लाकर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाये जाने पर पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि कोलकाता में आयोजित 18 से 21 अगस्त 2023 तक चलने वाली वाको इंडिया किक बॉक्सिंग नेशनल प्रतियोगिता में देहरादून के 7 खिलाड़ियों ने परचम लहराया। इनमें विभोर पंवार (-67 वर्ग में स्वर्ण पदक), अनुज कुमार (-45वर्ग में स्वर्ण पदक), आश्रय रावत (-57वर्ग में रजत पदक), कुनाल सोधी (-51वर्ग में स्वर्ण पदक), अनुज कुमार (-60 वर्ग में स्वर्ण पदक), आयुष सिंह (-47 वर्ग में रजत पदक), मनीष (-70 वर्ग में स्वर्ण पदक) ने अपने नाम किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन कर उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर दीपक पुंडीर, अनुज कौशल, संध्या क्षेत्री, प्रदीप रावत आदि उपस्थित रहे।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री