कमलेश्वर महादेव मंदिर और जोहड़ी गाँव में धूमधाम से मनाया गया गोर्खाली हरितालिका तीज समारोह


देहरादून

हरितालिका तीज सम्पूर्ण विश्व एवं भारतवर्ष में निवास करने वाले हिंदु समाज में मनाया जाने वाला एक पवित्र धार्मिक पर्व है |अपने वैवाहिक जीवन की खुशहाली एवं पति की दीर्घायु , सौभाग्य कल्याण के साथ साथ परिवार में सुख-शांति हेतु हिंदु नारियों द्‍वारा मांगलिक अनुष्ठान के रूप में मनाया जाने वाला पवित्र पर्व है | सम्पूर्ण देश में निवास करने वाले गोर्खा समाज की महिलाएं अपने पति की दीर्घायु, जन्म-जन्मांतर पति प्रेम हेतु पूर्ण निर्जला व्रत रखकर मनाती हैं | हरितालिका तीज गोर्खाली महिलाओं के लिए महान धार्मिक अनुष्ठानिक पर्व एवं अति लोकप्रिय पर्व है |वैसे तो यह पर्व 18 सितम्बर 2023 को है पर गोर्खाली महिलाएं इसका आयोजन अपने अपने क्षेत्रमें पहले से ही हर्षोल्लास के साथ करती हैं|


*आज जोहड़ी गाँव देहरादून में पार्षद  सागर लामा  द्वारा तीज कमेटी( जोहड़ी )गाँव एवं महिला मंगल दल के सहयोग से रा०पू०मा० विद्यालय परिसर में में हरितालिका तीज समारोह का आयोजन किया गया*|
सांस्‍कृतिक लोकगीत एवं लोक संगीत तीज पर्व की आत्मा हैं |इसी परम्परा के अंतर्गत रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था और सभी ने गोर्खा व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया |
आज इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती गोदावरी थापली , पूर्व प्रधान दुर्गेश गौतम, श्रीमती संध्या थापा, श्रीमती अनिता शास्त्री, श्रीमती कमला थापा श्रीमती ज्योति कोटिया , श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती प्रभा शाह,श्रीमती प्रमिला खत्री,एवं ग्राम वासी वरिष्ठजन एवं मातृशक्तियाँ उपस्थित थे |

वही सृजनशील भारतीय नेपाली ब्राह्मण महिला समिति द्वारा अध्यक्षा श्रीमती मधु खनाल की अध्यक्षता में कमलेश्वर महादेव मंदिर ,काँवली रोड में हरितालिका तीज समारोह का आयोजन किया गया।सांस्‍कृतिक लोकगीत एवं लोक संगीत तीज पर्व की आत्मा हैं |इसी परम्परा के अंतर्गत रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था और सभी ने गोर्खा व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया |
आज इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सविता कपूर , श्रीमती निर्मला जोशी (धर्मपत्नी कबिनेट मंत्री  गणेश जोशी ),श्रीमती गोदावरी थापली , ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष  शालीग्राम शास्त्री ,श्रीमती ज्योति कोटिया कमला थापा श्रीमती सृजना पौडेल ,श्रीमती निर्मला थापा, श्रीमती प्रभा शाह,  विष्णु प्रसाद गुप्ता, एवं समस्त ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ गण एवं मातृशक्‍तियाँ उपस्थित थे |

About Author

You may have missed