देहरादून
प्राय देखा जाता है कि शहर में बिजली की खम्बो तथा पेड़ों से झूलते हुए तारों के झुरमुट शहर की सुंदरता बिगाड़ने के साथ-साथ खतरा भी उत्पन्न करते रहते हैं नगर निगम देहरादून ने इन अनावश्यक तारों को हटाने की कयावद शुरू कर दी है। समस्या की की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त मनुज गोयल ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न सेवा प्रदाता कंपनियां के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में रिलायंस जियो, स्काई नैट, देहरादून इन्डेक्स सोल्यूशन्स, एअरटेल, बी एस एन एल तथा आई टी डी ए सहित अन्य कम्पनीयो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। नगर आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को शहर में अनावश्यक झूलते हुए तार अति शीघ्र हटाने के सख्त निर्देश दिए।
*शहर में कैसे बनता है तारों का मकड़ जाल*
अक्सर बिजली या टेलीफोन के खम्बो में झूलता दिखता तारों का मकड़ जाल केवल टीवी या इंटरनेट नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनियों के द्वारा फैलाया होता है। लोगों के द्वारा अक्सर घर बदलने अथवा सेवा प्रदाता कंपनी बदल दिए जाने से कंपनियां वहां से तारों को नहीं हटाती अपितू नया कनेक्शन देने पर नई तारें डाल दी जाती हैं जिससे तारों का झुरमुट बिजली के तारों के साथ झूलता हुआ दिखाई देता है जो शहर की सुंदरता को खत्म करने के साथ-साथ हादसे का कारण भी बनता है
*तारों के अनावश्यक मकड़जाल से होने वाली समस्याएं*
तेज हवाओं के चलने से अनावश्यक तारों के झुरमुट टूटकर बिजली के तारों के ऊपर झूलते हुए जमीन में गिर जाते हैं जिससे दुर्घटना के साथ-साथ बड़े हादसे का खतरा भी बना रहता है
पेड़ों की लापिग करने के दौरान भी कर्मचारी को सुरक्षा का खतरा बना रहता है
*नगर आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश*
नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा विभिन्न सेवा प्रदाताओं कंपनियां के प्रतिनिधियों की बैठकें ली जा चुकी है तथा सभी कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं की उनके द्वारा डाले गये अनावश्यक अब्यवस्थित तारों को वे स्वयं ही हटा लें।
सभी कंपनियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने द्वारा डाले जाने वाले आवश्यक तारों को दो पोलो के बीच समूह में क्लैम्प करते हुए इस प्रकार डालें कि वह अव्यवस्थित रूप से झूलते हुए ना पाए जाएं तथा अनावश्यक तारों को शीघ्रता से हटा लें। यदि नगर निगम की टीम इन अब्यवस्थित तारों को हटाती है तो तारों को जब्त करने की साथ-साथ कंपनियों से पेनाल्टी भी वसूली जाएगी।
नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता नगर निगम व विद्युत अनुभाग को निर्देशित किया है कि वह सोमवार से इन अब्यवस्थित तारों के झुरमुट को हटाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें साथ ही जिन कंपनियों के तार पाए जाते हैं उन पर आर्थिक दंड आरोपित करते हुए उसकी वसूली नियमानुसार करना सुनिश्चित करें।
More Stories
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा, 94 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, देहरादून में 50 किलो आटा नष्ट,