हरिद्वार
दिनांक 06.08.2023 वादी ओम राठौर निवासी आर्यनगर ज्वालापुर की लिखित तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ दिनांक 02.08.2023 को आर्य नगर एसबीआई बैंक के एटीएम से वादी का धोखाधड़ी से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम से 85000/- निकाल लेने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 574/2023 धारा 420 पंजीकृत किया गया। सचिन कुमार निवासी मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर के साथ भी अज्ञात अभियुक्तो द्वारा इसी प्रकार दिनांक 14.08.2023 को धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर ₹20500 निकाल लिए गए थे जिस संबंध में मु0अ0सं0 622/2023 धारा 420 पंजीकृत किया गया।
प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने कड़ी सुराग रस्सी पता रस्सी, सीसीटीवी फुटेज अवलोकन/मुखबिर खास को लगातार सक्रिय कर/लगातार संभावित स्थानों पर दबिश देकर दिनांक 18.08.2023 को सब्जी मंडी सराय रोड से अन्य वारदात को अंजाम देने आए अभियुक्तों को 29 एटीएम/डेबिट कार्ड विभिन्न बैंकों के व नगद ₹15000, 02 मोबाइल व मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के साथ दबोचा गया l
खुलासे में पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक विकास रावत ज्वालापुर व हे0का0144 विवेक यादव (CIU)की अहम भूमिका रही।
*अपराध करने का तरीका*
अभियुक्तगण बड़े शातीराना तरीके से शनिवार और रविवार को एटीएम के आसपास खड़े हो जाते थे और ऐसे लोगों को शिकार बनाते थे जिन्हें एटीएम चलाने का कम ज्ञान हो छुट्टी वाला दिन भी यह लोग चुनते थे ताकि अगर कंप्लेंट लिखाएं तो बैंक उस दिन बंद हो जिसका फायदा उठाकर पैसे निकाल लेते थेल
अभियुक्त गणों से अन्य एटीएम के संबंध मे जानकारी जुटाई जा रही है जिससे संभावना है कि इनके द्वारा अनेक शहरों में उक्त घटनाओं को अंजाम दिया हो l
*नाम पता अभियुक्त-*
1-पिंटू कुमार पुत्र राजकुमार निवासी महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास फेरूपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2-शिवम पुत्र जगपाल निवासी ग्राम लाहाक कला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0622/23 धारा 420 आईपीसी(कोतवाली ज्वालापुर)
2-मु0अ0स0574/23 धारा 420आईपीसी(कोतवाली ज्वालापुर)
3-मु0अ0स016/2023 धारा 420 आईपीसी( कोतवाली रानीपुर)
4-मु0अ0स0486/2023 धारा 420 आईपीसी (कोतवाली गंगनहर)
5-मु0अ0स0506/2023 धारा 420 आईपीसी (कोतवाली रुड़की)
*बरामदगी-*
1- 29 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के)
2- ₹15000 नगद
3- 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस
4- 02 मोबाइल फोन
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल
3-उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक
4-उपनिरीक्षक विकास रावत
5-हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह
6-का0संदीप सिंह
7-का0सुनील दत्त शर्मा
8-हे0का0विवेक यादव(CIU)
9-का0अनिल बिष्ट
10-का0अमित गौड
11-का0राजेश बिष्ट
12-का0दीपक चौधरी
More Stories
उत्तराखंड में रुकने का नाम नहीं ले रही आपदा,चमोली में बादल फटने से तबाही, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 360 वरिष्ठ नागरिकों को 50 लाख लागत के 2402 सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण
राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य पर आयोजित ‘सहकारिता में सहकार’ कार्यक्रम हुआ आयोजित