देहरादून
रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय, देहरादून के संस्कृति विभाग एवं लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस संकाय के संयुक्त तत्वाधान में 12.08.2023 एस. आर. रंगनाथन ( शियाली रामअमृता रंगनाथन) की जयंती “राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस” धूमधाम से मनाया गया। लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस संकाय के विभागाध्यक्ष श्री रोहित कुमार एवं पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती राधा के कर कमलों द्वारा एस. आर. रंगनाथन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती राधा ने अपने सम्बोधन में बताया कि, किताबें इन्साना की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं जैसे व्यक्ति अपने दोस्त का हर पल, हर घड़ी हर मुश्किल में साथ देते हैं, वैसे ही किताबें भी हर विषम परिस्थिति में मनुष्य को सहायक होती है। किताबों में हर मुश्किल सवाल, परिस्थिति का हल छुपा होता है। इंसान किसी भी दुविधा में रहे, किताबों को पढ़ने से, समझने से उसकी सोच का विस्तार होता है। एस. आर. रंगनाथन विख्यात गणितज्ञ, पुस्तकालाध्यक्ष एवं शिक्षाशास्त्री, भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक थे। उन्होने कोलन वर्गीकरण तथा क्लासिफाइड केटलॉग कोड के रचना की थी। उनका पुस्तकालय विज्ञान को महत्व प्रदान करने तथा भारत में इसका प्रचार-प्रसार करने में सक्रिय योगदान रहा। उन्होंने अपने अनुभवों, विचारों व सिद्धातों को एक किताब “न्यु एजुकेशन एंड स्कूल लाइब्रेरी का स्वरूप प्रदान किया। आप सभी को पदमश्री से सम्मानित एस. आर. रंगनाथन ( शियाली रामअमृता रंगनाथन) की जयंती “राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस की हार्दिक शुभकामनायें उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभाग के कर्मचारीगण कुमारी मीनाक्षी बिष्ट, श्री अंकित थपलियाल एवं कुमारी शकुंतला का हृदय से ध्यन्यवाद दिया । इस अवसर पर रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के प्रधानाचार्य, विभागध्यक्ष शैक्षिक, गैर शैक्षिक कर्मचारी एंव छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
एसटीएफ ने 84 लाख की साईबर धोखाधडी के अभियुक्त को कासगंज, उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार
बुटीक में सहकर्मी युवती को बहला फुसलाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विश्व मत्स्य पालन दिवस पर मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार